Gaon Connection Logo

डिजिटल लेनदेन इस साल चार करोड़ रुपए प्रतिदिन होगा: प्रसाद

Ravi Shankar Prasad

नई दिल्ली (भाषा)। आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि देश में डिजिटल लेनदेन तेजी से बढ़ रहा है और इस साल इसके 33 प्रतिशत बढ़कर चार करोड़ रुपए प्रति दिन होने की उम्मीद है।

प्रसाद ने यहां विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘डिजिटल लेनदेन 2015 में 1.85 करोड़ रुपए प्रतिदिन था। यह 2016 में तीन करोड़ रुपए प्रति दिन हो गया और इस साल यह चार करोड़ रुपए प्रतिदिन होगा।’ उन्होंने कहा कि ई-लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए और अधिक सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) स्थापित किए जाएंगे ताकि विभिन्न सेवाओं के बिलों का भुगतान डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सके। मंत्री ने कहा, ‘हमने दो लाख सीएससी स्थापित किए हैं। इस संख्या को इस साल बढाकर 2.5 लाख करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन बढ़ने के बीच ब्यौरे की निजता सुनिश्चित करने के साथ बेहतर सेवाएं प्रदान करना बड़ी चुनौती है।’ कार्यक्रम में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री सी आर चौधरी, उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे और नासकाम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर भी मौजूद थे।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...