Gaon Connection Logo

दिमाग को आराम देने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं कर्मचारी: सर्वेक्षण

India

वाशिंगटन (भाषा)। अधिकारियों और नियोक्ता के लिए ये ख़बर अहम है कि अगर आप किसी कर्मचारी को कार्यालय में सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए देखते हैं तो झल्लाने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि संभव है कि अपने दिमाग को आराम देने के लिए वह सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा हो।

प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वेक्षण के अनुसार कर्मचारी कई कारणों से सोशल मीडिया का रुख करते हैं जिसमें मस्तिष्क को विश्राम देने के लिए ऐसा किया जाना सबसे आम कारणों में से एक है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि आज कर्मचारी कई तरह की गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं जिसमें कुछ गतिविधियां पेशे या नौकरी से जुड़ी हुई होती हैं लेकिन कुछ बिल्कुल व्यक्तिगत होती हैं। अमेरिकी लोगों पर किये गये सर्वेक्षण में पाया गया कि कार्यालय में 34 प्रतिशत लोग काम के दौरान मानसिक तौर पर विश्राम पाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...