घरों में नोट जमा न करें, मुद्रा की कोई कमी नहीं: रिजर्व बैंक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
घरों में नोट जमा न करें, मुद्रा की कोई कमी नहीं: रिजर्व बैंकभारतीय रिजर्व बैंक

मुंबई (भाषा)। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को लोगों से कहा कि वो नकदी को घर में जमा नहीं करें क्योंकि नोट की पर्याप्त आपूर्ति है और इसकी कोई तंगी नहीं है।

हालांकि, दूसरी तरफ देश भर में बैंक 1,000 और 500 रुपए के नोट पर पाबंदी के बाद उसे बदलने के लिए उमड़ी भीड़ को काबू करने में संघर्ष करते नजर आए। इस बीच, सरकार ने किसानों तथा उन परिवारों के लिए नकदी निकासी में ढील दी है जिनके घर में शादी है। लेकिन दूसरी तरफ बैंक काउंटर पर नोट बदलने की सीमा आधे से ज्यादा घटाकर 2,000 रुपए कर दी है।

केंद्रीय बैंक के बयान में कहा गया है, “भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर यह स्पष्ट करता है कि दो महीने पहले शुरू हुई मुद्रा की छपाई बढ़ने के साथ नोटों की पर्याप्त आपूर्ति है। लोगों से अनुरोध है कि वो घबराएं नहीं और घरों में धन जमा नहीं करे।” पांच सौ रुपए की निकासी के लिये एटीएम दुरुस्त किए जाने के बाद भी इन मशीनों में नकदी की कमी बनी हुई है। इसका कारण निकासी को लेकर खासा दबाव है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.