चीन के क्विंघाई प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
गाँव कनेक्शन 17 Oct 2016 6:08 PM GMT

बीजिंग (भाषा)। चीन के भूकंप संभावित क्विंघाई प्रांत में सोमवार को एक शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 थी। इस भूकंप का केंद्र जदोई काउंटी था।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि हालांकि इस भूकंप के किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आपात कार्रवाई बल सक्रिय कर दिया गया है। जदोई में सभी स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गईं और कक्षाओं को खाली कराकर विद्यार्थियों को मैदान में ले जाया गया।
Next Story
More Stories