नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई।
अफगानिस्तान के हिंदूकुश में भूकंप का केंद्र था। भूकंप से फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं आई हैं, लेकिन और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
इससे पहले 17 जनवरी को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील अंडमान और निकोबार द्वीप में 6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) के निदेशक एसपीएस शेनोई ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के आसपास समुद्र के स्तर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी जिसकी वजह से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी।
Map of the testimonies received so far following the #earthquake M5.7 in Hindu Kush Region, Afghanistan 48 min ago pic.twitter.com/v5AAYRI1Av
— EMSC (@LastQuake) February 2, 2019