चुनाव आयोग ने गायत्री प्रजापति को जारी किया कारण बताओ नोटिस

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चुनाव आयोग ने गायत्री प्रजापति को जारी किया कारण बताओ नोटिसप्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली (भाषा)। चुनाव आयेाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान अमेठी में चार हजार से अधिक साड़ियां बांटने की कथित रूप से योजना बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश के एक मंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है।

फतेहपुर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने मुलायम सिंह यादव के समर्थक उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि रिश्वत समेत भ्रष्ट तरीकों से मतदाताओं को प्रभावित करने की कथित रुप से योजना बनाने को लेकर क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्हें 23 जनवरी की शाम तक जवाब देने को कहा गया है। खबर थी कि 11 जनवरी को नियमित चेकिंग के दौरान एक ट्रक को जब्त किया गया था जिसपर 4452 साड़ियां थीं। दस्तावेजों से पता चला कि यह खेप प्रजापति के पास पहुंचनी थी। ट्रक ड्राइवर ने कबूला था कि ये साडियां अमेठी में चुनाव के दौरान बांटे जाने के लिए थीं और इन्हें प्रजापति के पास पहुंचाया जाना था।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.