अमिट स्याही की आपूर्ति पर निर्वाचन आयोग की रोक
गाँव कनेक्शन 18 Nov 2016 9:53 PM GMT

लखनऊ। नोटबंदी नोटों के बदलाव को लेकर बैंकों में लगाई जाने वाली अमिट स्याही की निवार्चन आयोग के जरिये नहीं जाएगी। इसको लेकर रोक लगा दी गई है। स्पष्ट कर दिया गया है कि बैंक अन्य किसी के लिए ये स्याही नहीं दी जाएगी।
भारत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग आफिसर एवं निर्वाचन से सम्बन्धित किसी अन्य अधिकारी द्वारा अपने स्टाक से किसी एजेंसी/विभाग एवं बैंकिंग प्रयोजन सहित किसी प्रयोजन के लिए अमिट स्याही की आपूर्ति नहीं की जायेगी।
Next Story
More Stories