लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे डाकिए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे डाकिएपचास डाकियों को किया गया रवाना।

जालंधर (भाषा)। पंजाब में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक अनोखी पहल की है। आयोग मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में डाक विभाग को शामिल करते हुए उसके माध्यम से लोगों से अपील कर रहा है कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें।

जालंधर के जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर यादव ने सोमवार को बताया, ‘‘मतदाता जागरुकता अभियान में हमने डाक बांटने वालों को शामिल किया है। इसके तहत सोमवार को मुख्य डाकघर से 50 डाकियों के जत्थे को रवाना किया गया है। ये आज से ही जागरुकता अभियान में लग जाएंगे।'' उन्होंने बताया, ‘‘ये डाकिये मतदाताओं को अपील पत्र देंगे, जिनमें उनसे चार फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। इसका मकसद लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाना है।'' अधिकारी ने बताया, ‘‘पहले नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले इलाकों में काम करने वाले डाकियों को इस काम में लगाया है ताकि वह अधिक से अधिक घरों तक इस अपील पत्र को पहुंचा सकें। मंगलवार से देहात क्षेत्र में काम करने वाले डाकियों को भी इसी काम में लगाया जाएगा ताकि लोगों तक यह सूचना पहुंचाई जा सके और उन्हें चार फरवरी को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जा सके।'' उन्होंने बताया कि अपील पत्र में मतदाताओं के मताधिकार के महत्व के बारे में बताया गया है। इसका लक्ष्य मतदाताओं को मताधिकार के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करना है ताकि वे किसी लालच में फंसे बिना निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भूमिका अदा कर सकें।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.