इंजन में खराबी के कारण आपात स्थिति में उतारा गया गो एयर का विमान      

Engine malfunction

नई दिल्ली(भाषा)। मुंबई से 180 से अधिक लोगों को लेकर दिल्ली आ रहे गो एयर के एक विमान को इंजन में खराबी के कारण आपात स्थिति में उतारा गया तथा सभी यात्रियों को सकुशल विमान के बाहर निकाला गया।

गो एयर ने बताया कि एयरबस ए320 नियो विमान में इंजन में खराबी के कारण सुरक्षित उतारा गया। गो एयर विमान के शामिल रहने वाली यह दूसरी घटना है जिसमें इंजन में खराबी के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।

गो एयर के मुताबिक मुंबई से दिल्ली आ रही जी8 329 विमान के कैप्टन ने एयर कंट्रोल टावर (एटीसी) से प्राथमिक के आधार पर उतारने की मांग की। इसमें बताया कि सुबह आठ बज कर छह मिनट पर 183 यात्रियों और चालक दल के साथ विमान सुरक्षित उतारा गया। गो एयर ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद इंजन की खराबी को ठीक किया गया। जांच के बाद विमान को परिचालन के लिए फिट घोषित कर दिया गया।

Recent Posts



More Posts

popular Posts