जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद
गाँव कनेक्शन 16 Nov 2016 10:47 AM GMT

श्रीनगर (आईएएनएस)। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक स्थानीय पुलिसकर्मी शहीद हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''सोपोर शहर के पास वन क्षेत्र जलूरा में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया।''
उन्होंने कहा, ''अभियान के तहत 20 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) के जवानों सहित सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी की। आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिस कांन्सेटबल की मौत हो गई।'' पीड़ित की पहचान मोहम्मद शफी के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।
Next Story
More Stories