नई दिल्ली (भाषा)। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने देश में चुनाव सुधारों के बारे में मुखर होकर बोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और पूर्व की सरकारों पर इस मुद्दे को अनदेखा करने का आरोप लगाया।
‘भारत में चुनाव सुधार’ के विषय पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुरैशी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पहली बार देश के प्रधानमंत्री चुनाव सुधार के बारे में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व की सरकारें चुनाव सुधारों के कदमों के बारे में बोलने से बचती थी। प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में स्पष्ट हैं और उनके कई कदम सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपराधियों को चुनाव लड़ने से रोकने, धनबल पर लगाम लगाने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए कालेजियम प्रणाली लागू करने की वकालत की। कुरैशी ने कहा कि चुनाव के दौरान धन का प्रचार सभी तरह के भ्रष्टाचार की जननी है। राजनीतिक दलों के सार्वजनिक वित्त पोषण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और राजनीति को अपराधमुक्त बनाने के साथ निजी वित्तपोषण पर रोक लगाई जानी चाहिए।