राज्य सतर्कता आयोग के अध्यक्ष पद से भी हटाए गए दीपक सिंघल
गाँव कनेक्शन 22 Oct 2016 10:26 PM GMT

लखनऊ (भाषा) । उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग के अध्यक्ष पद से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आयुक्त पद पर तैनात कर दिया।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, नई दिल्ली में तैनात रहे अपर स्थानिक आयुक्त अशोक कुमार श्रीवास्तव को नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा वाणिज्य कर के विशेष सचिव विमल कुमार शर्मा को ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनाती दी गयी है।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव बृजेश नारायण सिंह को अपर स्थानिक आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात किया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे अशोक कुमार, राकेश कुमार और शिव श्याम मिश्र को क्रमश: राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, नियोजन विभाग तथा राजस्व विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।
More Stories