बरसीम उगाकर खेत को बनाया उपजाऊ, अब कमा रहे हैं मुनाफा
Divendra Singh 6 Nov 2018 9:26 AM GMT

लखनऊ। दो किसान भाइयों ने अपनी मेहनत से बंजर सरीखी जमीन को न केवल उपजाऊ बना दिया बल्कि अब उसी खेत से लाखों रुपये कमा रहे हैं।
साल 1980 में अमृतसर आए सरबजीत सिंह (50 वर्ष) ने 120 एकड़ ऊसर जमीन खरीदी तो लोगों ने कहा कि पैसे बर्बाद कर रहे हैं। सरबजीत और उनके छोटे परबिन्दर सिंह ने अपनी मेहनत से पूरी जमीन को उपजाऊ बना दिया है। उसी 120 एकड़ खेत से अब वो लाखों रुपये कमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : वीडियो: इस मशीन से पशुओं को पूरे वर्ष मिलेगा हरा चारा, यहां से ले सकते हैं प्रशिक्षण
सरबजीत सिंह बताते हैं, "हम लोगों ने खेत में जिप्सम भी डालकर देखा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, उसके बाद ढ़ैंचा, धान, गेहूं भी लगाया, फिर भी जमीन पर कोई असर नहीं हुआ।"
इसके बाद सरबजीत को पता चला कि बरसीम बोने से खेत को उपजाऊ बनाया जा सकता है। सरबजीत सिंह कहते हैं, "कई सारी फसल लगाने के बाद मुझे पता चला कि बरसीम की फसल से मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सकता है। बरसीम की जड़ों में फास्फोरस होता है, जो मिट्टी को उपजाऊ बना देता है।"
ये भी पढ़ें : अक्टूबर महीने में शुरू कर सकते हैं साइलेज बनाने का काम, गर्मियों में मिलेगा फायदा
बरसीम को कई साल लगाने के बाद अब खेत उपजाऊ हो गया है। उसी खेत में सरबजीत अब बरसीम और कर्वी जैसे हरे चारे लगाकर लखनऊ में बेचते हैं, जिससे लाखों रुपये कम लेते हैं।
बरसीम की खेती में सिंचाई की समस्या के बारे में सरबजीत सिंह बताते हैं, "सिंचाई करने में दिक्कत हो रही हो रही है, पानी की ज्यादा जरुरत होती है, लेकिन पर पानी नहीं मिल रहा है।"
ये भी पढ़ें : एक बार बोकर पांच साल तक पशुओं को खिलाइए ये घास
पशुओं के चारे के रूप में बरसीम का इस्तेमाल किया जाता है। धान के साथ बरसीम की बोआई करके आसानी से अच्छा उत्पादन किया जा सकता है। 50-60 दिन के भीतर पहली कटाई की जा सकती है। 20-25 दिनों के मध्य में दूसरी और तीसरी कटाई की जा सकती है। बरसीम की उपज 1000-1200 कुंतल प्रति हेक्टेयर होती है। मुनाफा के हिसाब से प्रति हेक्टेयर 20-25 हजार रुपए तक होता है।
ये भी पढ़ें : बड़े काम का है ये पौधा, पशुओं को मिलेगा हरा चारा व बढ़ेगी खेत की उर्वरता
India Farming #बरसीम #barseem #green fodder #हरा चारा #सर्दियों में हरा चारा
More Stories