बैंकों से नकदी निकालने पर सभी किस्म की रोक खत्म

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बैंकों से नकदी निकालने पर सभी किस्म की रोक खत्मभारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

मुंबई (आईएएनएस)। नोटबंदी के बाद बचत खातों से नकदी निकालने पर लगी सभी किस्म की रोक को सोमवार को खत्म कर दिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसकी घोषणा पिछले महीने की थी। शीर्ष बैंक ने दो चरणों में पहले नकदी निकालने की साप्ताहिक सीमा 20 फरवरी को 24,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये की थी। एटीएम से निकासी की सभी सीमा 13 मार्च को खत्म होने का ऐलान किया गया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

यह घोषणा RBI के उप गर्वनर आर. गांधी ने केंद्रीय बैंक द्वारा फरवरी में मौद्रिक नीति समीक्षा के घोषणा के दौरान की थी, जिसमें ब्याज दरों को 6.25 फीसदी पर यथावत रखा गया था। साथ ही बैंक ने कहा था कि नोटबंदी के असर के प्रभाव के आंकड़ों का वह इंतजार कर रहा है। उसके बाद ही ब्याज दरों पर कोई फैसला लिया जाएगा।

RBI ने 30 जनवरी को कैश एकाउंट, कैश क्रेडिट एकाउंट और ओवरड्रॉफ्ट एकाउंट पर निकासी पर लगी सीमा को हटा दिया था। बैंक खातों से निकासी पर सीमा 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद लगाई गई थी। इसके तहत सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.