होटल में आग के बाद धोनी और झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्यों को बचाया गया

Basant KumarBasant Kumar   17 March 2017 4:48 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
होटल में आग के बाद धोनी और झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्यों को बचाया गयाहोटल में आग तब लगी जब धोनी झारखंड टीम के खिलाड़ियों के साथ नाश्ता कर रहे थे।

नई दिल्ली (भाषा) पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी झारखंड क्रिकेट टीम के अन्य सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब द्वारिका में वे जिस सितारा होटल में रुके थे उसमें आग लग गई। इस घटना के बाद बंगाल के खिलाफ टीम का विजय हजारे ट्राफी सेमीफाइनल स्थगित कर दिया गया।

होटल में आग तब लगी जब धोनी झारखंड टीम के खिलाड़ियों के साथ नाश्ता कर रहे थे। धोनी और टीम को आग से बचा लिया गया। पुलिस के अनुसार जब आग लगी तब होटल में लगभग 540 अतिथि थे।

झारखंड टीम के कोच राजीव कुमार ने कहा, ‘‘हां, यह डरावना था, क्योंकि सुबह तड़के आग लगी। हमें होटल से बाहर निकाला गया और मैदान में लाया गया। मैच रैफरी ने मैच स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि टीम की किट होटल में थी और मैच शुरु नहीं किया जा सकता था।’’

झारखंड टीम के एक खिलाडी ने बताया, ‘‘जब हम रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे तो धुएं की दम घोटने वाली बदबू आने लगी, जिसके बाद हम जान बचाने के लिए भागे।''

दिल्ली दमकल विभाग के सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह लगभग साढे छह बजे वेलकम होटल में आग लगने का फोन आया। दमकल की 30 गाड़ियाँ मौके पर भेजी गई और सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।''

पुलिस ने कहा कि रिलायंस के शोरुम में सबसे पहले आग लगी थी। आग लगने का कारण पता करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

मैच रैफरी संजय वर्मा ने मैच स्थगित करने की घोषणा की। पालम के वायुसेना मैदान पर होने वाला यह मैच अब कल फिरोजशाह कोहला मैदान पर होगा।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.