ट्रंप इंटरनेशनल होटल में लगी आग
गाँव कनेक्शन 4 March 2017 10:11 AM GMT

न्यूयॉर्क (आईएएनएस)। अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टावर के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में आग लग गई। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार यह आग 52 मंजिली इस इमारत की 47वीं मंजिल पर तड़के 4.12 बजे लगी।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
प्रशासन ने डब्ल्यूसीबीएस को बताया कि अपार्टमेंट में मशीन में खराबी की वजह से यह आग लगी। सीबीएस के मुताबिक, आग लगने की वजह से आंशिक रूप से लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 5.20 बजे आग पर काबू पा लिया गया। एक शख्स ने आग लगने से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उसका उपचार किया गया।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
Next Story
More Stories