मुख्य संवाददाता
लखनऊ। मंत्रिमंडल में नारीशक्ति की भी गूंज रहेगी। मायावती को अपशब्द कहने के बाद बसपा के नेताओं ने जिस तरह से दयाशंकर के परिवार पर अश्लीलता का हमला बोला था, उसके खिलाफ करारा जवाब देने वाली स्वाति सिंह राज्यमंत्री बनाई गई हैं। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आईं, रीता जोशी बहुगुणा को भी कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला है। 46 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पांच महिलाओं को भी शामिल किया गया है।
महिला मंत्री के तौर पर दलित चेहरा गुलाबो देवी का है। सफेद साड़ी में रहने वाली सादगी की मूर्ति गुलाबो देवी का कहना है कि महिला सुरक्षा ही उनका अहम मुद्दा है। जिसको लेकर वे हर संभव प्रयास करेंगी। लखनऊ कैंट से जीतने वाली रीता जोशी बहुगुणा भी कहती हैं कि सुशासन हमारी सरकार का लक्ष्य है। बेहतर कानून व्यवस्था और सबका साथ सबका विकास का ही लक्ष्य होगा। रीता के अलावा अर्चना पांडेय, अनुपमा जायसवाल को भी मंत्री पद देकर महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।