ग्रामीण भारत के लिए महिंद्रा कॉम्विवा ने लॉन्च किया ‘पे प्लस आधार पे’ एप

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ग्रामीण भारत के लिए महिंद्रा कॉम्विवा ने लॉन्च किया ‘पे प्लस आधार पे’ एपमहिंद्रा कॉम्विवा।

नई दिल्ली। मोबाइल सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी महिंद्रा कॉम्विवा ने डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए 'पे प्लस आधार पे' एप लॉन्च किया है। एप से आधार नंबर के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है साथ ही इसे बायोमिट्रीक मशीन से भी लिंक कराया जा सकता है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कंपनी ने बताया कि पे प्लस आधार एप को ग्रामीण भारत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके माध्यम से दुकानदार सीधे अपने खाते में रुपए का ट्रांसफर करवा सकते हैं।

मोबाइल फाइनेंसियल सोल्यूशंस महिंद्रा कॉम्विवा के उपाध्यक्ष श्रीनिवास निडुगोंडी ने का कि डिजिटल डंडिया का आइडिया तभी सफल हो पाएगा जब सुविधाओं का सहीं जगह पर क्रियान्वयन होगा। पे प्लस आधार पे में ये क्षमता है कि वो ग्रामीण भारत में होने वाले भुगतान को सरल बना सके। एप के लिए बायोमिट्रीक मशीन जरूरी होगा जिससे दुकानदार का मोबाइल फोन अटैच होगा। एप डंडिया स्टाक एप्लीकेशन इंटरेफस (एपीआई) से जुड़ा जिससे पेपरलेस लेनदेन को अंजाम दिया जाएगा।


ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.