गुवाहाटी (भाषा)। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उनकी सरकार सभी धर्म के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सोनोवाल ने यहां बीती रात सोनाईघुली में आर्कडायोसेस ऑफ गुवाहाटी के रजत जयंती समारोह में कहा, ‘‘सभी धर्मों से जुड़े लोग एक समग्र संस्कृति और बृहत असमिया समाज का निर्माण करते हैं और राज्य सरकार सभी वर्गों और लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोग एक ऐसा ढांचा बनाते हैं जिस के सहारे मौजूदा सरकार मजबूती से टिकी है और सरकार सभी जाति, वर्ग, भाषा या धर्म से जुड़े लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से अनुरोध किया कि वो बृहत्तर असमिया समाज की मजबूती के लिए मिलकर काम करें।