मैंने ऑस्कर में नहीं जाने का निर्णय लिया है : असगर फरहदी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मैंने ऑस्कर में नहीं जाने का निर्णय लिया है : असगर फरहदीअसगर फरहदी (फाइल फोटो)

लॉस एंजिलिस (भाषा)। ईरानी निर्देशक असगर फरहदी का कहना है कि वह ऑस्कर समारोह में भाग लेने नहीं जा रहे हैं, भले ही इसके कारण उन्हें अमेरिका जाने का मौका मिल रहा है। इनकी फिल्म ‘द सेल्समैन’ को विदेशी भाषा की फिल्म हेतु ऑस्कर के लिए नामित किया गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुक्रवार को शासकीय आदेश जारी करने के बाद शरणार्थियों का प्रवेश 120 दिनों के लिए निलंबित करने और सीरिया के शरणार्थियों पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाए जाने के बाद यह घटनाएं सामने आई हैं। इस आदेश के तहत सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर भी 90 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है।

इनमें ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया सुडान, सीरिया और यमन शामिल हैं। वैरायटी की खबर के मुताबिक, फरहदी ने एक बयान में कहा है, “इस बयान के जरिए मुझे यह घोषणा करते हुए मुझे अफसोस हो रहा है कि मैं सिनेमाई समुदाय के अपने साथी सदस्यों के साथ अकादमी अवाॅर्ड समारोह में शामिल होने नहीं जा रहा हूं।”

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.