मुम्बई में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत
गाँव कनेक्शन 11 Dec 2016 3:22 PM GMT

मुम्बई (भाषा)। मुम्बई के गोरेगांव उपनगरीय क्षेत्र के आरेय कालोनी में रविवार एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हेलीकाप्टर आरेय कालोनी में एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जो कि गोरेगांव उपनगरीय क्षेत्र की एक हरित पट्टी है। डीसीपी (जोन 12) किरण कुमार चव्हाण ने कहा कि हेलीकाप्टर में सवार चार व्यक्ति झुलस गए और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनमें से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय निवासियों ने दुर्घटनास्थल से धुआं निकलते देखकर पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘‘हमने अपने क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर धुआं देखा और हमें यह एहसास हुआ कि कुछ अप्रिय हुआ है।'' इस बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
More Stories