पंजाब को पर्यटन स्थल के रूप में पेश करेंगे सुखबीर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पंजाब को पर्यटन स्थल के रूप में पेश करेंगे सुखबीरसुखबीर सिंह बादल

अमृतसर (भाषा)। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल शनिवार को से यहां शुरू हो रहे दो दिन के हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दौरान राज्य को पर्यटन स्थल के रूप में पेश करेंगे। वह विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने को इच्छुक हैं। हैरिटेज स्टरीट उनके इस प्रयास के केंद्र में होगा जो टाउन हॉल भवन से लेकर गोल्डन टेंपल प्लाजा तक फैला हुआ है।

करीब एक किलोमीटर लंबे इस हैरिटेज स्टरीट की शुरुआत होती है टाउन हॉल के पुराने भवन से और जालियांवाला बाग होते हुए यह स्वर्ण मंदिर तक फैला हुआ है। टाउन हॉल के पुराने भवन में अब विभाजन संग्रहालय (पार्टिशन म्यूजियम) है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हैरिटेज स्टरीट परियोजना को रिकार्ड समय में पूरा किया गया। यह परियोजना यहीं खत्म नहीं होती। यह इस पवित्र शहर के संपूर्ण सौंदर्यीकरण और पुनरुद्धार की शुरुआत भर है जो अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी।”

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.