दलाई लामा ने ट्रंप, पुतिन के बीच सहयोग स्थापित होने की उम्मीद जताई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दलाई लामा ने ट्रंप, पुतिन के बीच सहयोग स्थापित होने की उम्मीद जताईदलाई लामा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली (भाषा)। दलाई लामा ने शनिवार को कहा कि 21वीं सदी का आधार ‘बातचीत’ होना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रुसी समकक्ष ब्लादिमिर पुतिन विश्व में शांति कायम रखने के लिए ‘मिलकर काम करेंगे’।

तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु ने कहा कि वर्तमान दौर में शांति और अहिंसा बढ़ रही है। इसमें उन्होंने बहुपक्षों खासकर यूरोपीय संघ की भूमिका की प्रशंसा की। दलाई लामा ने ट्रंप और पुतिन के मिलकर काम करने की आशा जताते हुए कहा, “मैं भी यूरोपीय संघ के प्रशंसकों में से एक हूं। इसके साथ ही में अफ्रीका के संघ, लातिन अमेरिकी संघ, एशियाई संघ और वैश्विक स्तर पर स्थापित संघ के प्रति भी आशान्वित हूं। बल का प्रयोग अब पुराने जमाने की बात हो चुकी है। 21वीं सदी संवाद की सदी होनी चाहिए।” वह यहां के फेडरेशन हाउस में फिक्की लेडीज संगठन (एफएलओ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए 81 वर्षीय धर्मगुरु ने कहा कि महिलाओं को नेतृत्व की भूमिका में आना चाहिए क्योंकि उनमें जन्मजात संवदेनाएं होती हैं।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.