लखनऊ। भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश आज 46वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज ही के दिन पाकिस्तान से मुक्त होकर बांग्लादेश स्वतंत्र देश घोषित हुआ था। इससे पहले वह पूर्वी पाकिस्तान कहलाता था।
1947 में अंग्रेजों से आजादी मिलने के साथ ही ब्रिटिश इंडिया को भारत और पाकिस्तान में बांट दिया गया था, तब पाकिस्तान के दो हिस्से थे। एक भारत के पश्चिमी हिस्से में पश्चिम पाकिस्तान जो राजनीतिक रूप से ज्यादा शक्तिशाली था और दूसरा हिस्सा भारत के पूर्वी हिस्से में जो पूर्वी पाकिस्तान कहलाया। देश के राजकाज में पूर्वी पाकिस्तान की ज्यादा नहीं चलती थी और यह बात वहां के लोगों को नहीं भाती थी। जब उर्दू को राजभाषा घोषित कर दिया गया तो पूर्वी पाकिस्तान में रहने वाले बांगलाभाषियों का असंतोष और बढ़ गया।
25 मार्च की देर रात राष्ट्रपिता माने जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम का आह्वान किया और देश को आजाद घोषित कर दिया। हालांकि इस संघर्ष में बहुत खूनखराबा हुआ और लाखों लोगों ने भागकर पड़ोसी देश भारत में शरण ली। अगले नौ महीने तक चली आजादी की यह लड़ाई पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक गृहयुद्ध बन गई और भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तानी सेना की हार के साथ खत्म हुई।