अब बचत खाते से हर हफ्ते निकाल सकेंगे पचास हजार रुपए  

Demonetization

मुंबई (आईएएनएस)। बचत बैंक खातों से निकासी की सीमा को पूरी तरह हटाने के पहले सरकार ने साप्ताहिक निकासी की सीमा को 24,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया है, जो सोमवार से प्रभावी हो गई है। वहीं, 13 मार्च से सभी प्रकार की सीमा खत्म होने की संभावना है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गर्वनर आर. गांधी ने आठ फरवरी को सभी तरह की सीमा हटाने की योजना की घोषणा की थी।
आरबीआई ने 30 जनवरी को चालू खाते, कैश कार्ड खाते और ओवरड्रॉफ्ट खाते से निकासी पर निर्धारित की गई सीमाओं को खत्म कर दिया था।
सरकार द्वारा आठ नवंबर को की गई नोटबंदी, जिसमें 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद कर दिया गया था, के बाद ही खातों से नकदी निकासी पर सीमा निर्धारित कर दी गई है। पहले एटीएम से नकदी निकालने की साप्ताहिक सीमा 2,500 रुपए थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दिया गया।
वहीं, बैंक खातों से अधिकतम निकासी की सीमा 20,000 रुपए थी, जिसने नवंबर में बढ़ाकर 24,000 रुपए कर दिया गया। इसके बाद 13 मार्च को एटीएम से निकासी पर हर किस्म की सीमा को हटा लिया गया। हालांकि खातों से नकदी निकालने की सीमा बरकरार रही।

Recent Posts



More Posts

popular Posts