नई दिल्ली। कृषि भवन में कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने नीदरलैंड की कृषि मंत्री, कैरोला शौउटन से मुलाकात की। कृषी मंत्री ने ग्रीन हाऊसों के निर्माण, पुष्पों, पादपों और सब्जियों के क्षेत्र में नीदरलैंड की विशेष क्षमता, पशुओं तथा पादप कृषि क्षेत्रों की विविधता का उल्ले्ख करते हुए आशा व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच भागीदारी और अधिक सुदृढ़ होगी।दोनों नेताओं ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच मौजूदा साझेदारी को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कृषि और संबंधित क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग को और ज्यादा मजबूत करने पर बातचीत हुई।
Delighted to meet Ms. Carola Schouten, Deputy Prime Minister & Minister of Agriculture, Nature and Food Quality, Netherlands in my office today. Cordial discussions to strengthen our existing partnership in #Agriculture and allied sectors. pic.twitter.com/TQM2HeADhQ
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) May 24, 2018