भारत, ब्रिटेन संबंधों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण: मोदी
गाँव कनेक्शन 7 Nov 2016 12:13 PM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत के ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका है। मोदी ने भारत, ब्रिटेन टेक सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान कहा, ''उद्यमशीलता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की भारत, ब्रिटेन संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका है।''
मोदी ने थेरेसा मे के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले भारत की यात्रा करने के लिए धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा, ''हमें शिक्षा और अनुसंधान अवसरों में युवा लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''दोनों देशों के समक्ष आर्थिक चुनौतियां हैं जिनसे व्यापार एवं वाणिज्य प्रभावित सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है। हम दोनों को मिलकर नए अवसरों का सृजन करना चाहिए।''
More Stories