Gaon Connection Logo

शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री  

pakistan

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे। पनामा पेपर मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शहबाज नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ के नाम की घोषणा की गई।

नवाज के छोटे भाई नेशनल एसेंबली या सीनेट के सदस्य नहीं हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें सीनेट के लिए निर्वाचित होना होगा। पीएमएल-एन के नेता ख्वाजा आसिफ के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की संभावना है।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रपट के मुताबिक, शहबाज के बेटे हमाज शहबाज शरीफ या पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया है कि पार्टी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने के लिए उपलब्ध हर कानूनी व संवैधानिक विकल्पों का इस्तेमाल करेगी।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...