सीरिया बम हमले में 24 नागरिकों की मौत

इस्लामिक स्टेट

बेरत (एएफपी)। सीरिया में इस्लामिक स्टेट के प्रभाव वाले एक कस्बे में तुर्की के बम हमले में 24 नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी आज एक निगरानीकर्ता ने दी लेकिन तुर्की की सेना का कहना है कि अभियान में केवल आतंकवादी मारे गए।

सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में अल-बाब कस्बे में हवाई हमलों और गोलेबारी में मारे गए लोगों में 11 बच्चे शामिल हैं।

सरकारी अनादोलू समाचार एजेंसी ने तुर्की की सेना के हवाले से कहा कि उसने हवाई हमलों में 15 आतंकवादियों को मार गिराया।

Recent Posts



More Posts

popular Posts