बसपा विधायक बीएल कुशवाहा की विधानसभा सदस्यता खत्म
Sanjay Srivastava 23 Feb 2017 6:41 PM GMT

जयपुर (भाषा)। राजस्थान विधानसभा में आज अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन को बसपा विधायक बी एल कुशवाहा को एक आपराधिक मामले में सजा होने पर उनकी सदन की सदस्यता समाप्त होने की जानकारी दी।
अध्यक्ष ने कहा कि बी एल कुशवाहा को एक आपराधिक मामले मेंं आजीवन कारावास और दस हजार रुपए का जुर्माना हुआ है। नियमों के तहत कुशवाहा की विधान सभा की सदस्यता 8 दिसम्बर 2016 को समाप्त कर दी गई है। इसकी सूचना गजट में गत 13 दिसम्बर को प्रकाशित हो गई है।
Jaipur Rajasthan Assembly Rajasthan Assembly Speaker Kailash Meghwal Bahujan Samaj Party MLA B L Kushwah Rajasthan Vidhan Sabha secretary Prithvi Raj Rajasthan Assembly membership terminated बी एल कुशवाहा बसपा विधायक राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल राजस्थान विधानसभा की सदस्यता समाप्त
Next Story
More Stories