अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राजस्थान का बजट चौथी बार पेश किया, हर वर्ग को राहत दी

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   8 March 2017 7:59 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राजस्थान का बजट चौथी बार पेश किया, हर वर्ग को राहत दीराजस्थान विधानसभा में आज मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ।

जयपुर (भाषा)। राजस्थान विधानसभा में आज मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने वर्ष 2017-2018 का बजट पेश किया। जिसमें वर्ष के दौरान एक लाख तीस हजार एक सौ बासठ करोड़ सात लाख रुपए की राजस्व प्राप्तियां और एक लाख 43 हजार छह सौ नब्बे करोड़ दस लाख रुपए का राजस्व व्यय होने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के पास वित्त विभाग भी हैं। राजे ने अपने दूसरे शासनकाल का यह चौथा बजट पेश करते हुए राजे ने हर वर्ग को राहत देते हुए राजस्थान को तेजी से विकास पथ पर ले जाने की मंशा जताई।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के पास वित्त विभाग हैं। राजे ने अपने दूसरे शासनकाल का यह चौथा बजट पेश किया।

बजट में आर्थिक एवं सामाजिक आधारभूत सरंचना का विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाए जाने पर बल दिया गया है। बजट में दो सौ करोड़ रुपए से अधिक की राहत दी गई है और करीब चालीस करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय संभावित है। बजट मेंं चौबीस हजार 753 करोड़ तिरेपन लाख रुपए के राजकोषीय घाटा दर्शाया है।

बजट में राजस्थान के सर्वागीण विकास के लिए सडक, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन ,पर्यटन कृषि शिक्षा, उद्योग का तेजी से विकास करने की योजनाओं तथा कार्यक्रमों पर आवंटन के साथ-साथ मंदी के दौर से गुजर रहेे जमीन-जायदाद क्षेत्र के कारोबार को गति देने के लिए स्टाम्प ड्यूटी में राहत दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरासत में मिली चरमराई अर्थव्यवस्था, अकुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण प्रगति का यह सफर अत्यन्त चुनौतीपूर्ण रहा और आगे भी यह सफर चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

दो हजार ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए दो सौ करोड़ रुपए

बजट प्रस्तुत किए जाते समय सदन में विपक्ष की ओर से दो बार व्यवधान डाले जाने के बावजूद मुख्यमंत्री ने बजट भाषण जारी रखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गौरव पथ सेेेे छूटी तीन हजार 987 ग्राम पंचायतों को आगामी दो साल में इस योजना से जोड़ा जाएगा। अगले वित्त वर्ष में ऐसी दो हजार ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए बजट में दो सौ करोड़ रुपए खर्च का प्रावधान है। अगले साल एक हजार पांच सौ अस्सी करोड़ रुपए की लागत से 796 किलोमीटर राज्य राजमार्गों के निर्माण के साथ साथ सड़कों के निर्माण पर बारह सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के लिए धन

मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोटा,अजमेर,रणथम्भौर को जयपुर से और केंद्र सरकार की क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत जयपुर को जैसलमेर व आगरा से तथा बीकानेर को नई दिल्ली के बीच हवाई सेवा आरंभ करने और हवाई पटि्टयों के नवीनीकरण पर सौलह करोड़ रुपए से अधिक खर्च पर्यटन स्थलों के सौद्वयीकरण पर 36 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अगले दो साल मेंं एक लाख कृषि कनेक्शन देने तथा दो सौ तेइस ग्रिड स्थापित करने, भेड़पालकों के लिए बीमा योजना पुन आरंभ करने, 36 लघु सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार पर छप्पन करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की घोषणा की है।

सहयोग एवं उपहार योजना की अनुदान राशि बढ़ाई

प्रतिपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नेेे सहयोग एवं उपहार योजना के तहत पुत्रियों के विवाह पर देय अनुदान राशि को दस हजार, पांच हजार और दस हजार को बढ़ाकर दुगुना करने, विशेष योग्यजनों को एक जुलाई 2017 से सात सौ पचास रुपए प्रति माह पेंशन देने, विशेष योग्यजन को सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत देय पच्चीस हजार रुपए को बढ़ाकर पचास हजार रुपए करने देवनारायण योजना के तहत गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र मेहरडा गुजरवास (झुंझनूं) केकडी (अजमेर) कुचामनसिटी (नागौर) और कोटा में आदर्श छात्रावास खोलने की घोषणा की है।

महिलाओं व छात्रों के लिए खोला पिटारा

राजे ने मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत साठ साल से अधिक आयु की विधवाओं के लिए पेंशन राशि एक हजार रुपए और 75 वर्ष से अधिक को डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा में विशेष योग्यता पाने वाले प्रथम एक सोै विघार्थियों कोे एक मुश्त पंदह्र हजार रुपए और उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले प्रथम एक सौ विद्यार्थियों को पच्चीस हजार रुपए, सिविल सर्विसेज और राजस्थान प्रशासनिक सेवा में प्रथम एक सौ स्थान पर आने वालेेेे प्रदेश के अभ्यार्थियों को क्रमश पचास हजार और तीस हजार रुपए एकमुश्त देने की घोषणा की है।

अध्यक्ष के कड़े रूख पर कांग्रेस सदस्य चुप हुए

मुख्यमंत्री के बजट प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के गोविन्द डोटासरा बिना अध्यक्ष की मंजूरी लिए बोलना चाहा पर अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति नहीं दी। डोटासरा ने फिर व्यवधान डालने की कोशिश की। इस पर अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने उन्हें बिना इजाजत के बोलने से रोका और चेतावनी दी कि ऐसा फिर करने पर सदस्य को सदन के बाहर निकाला जा सकता है। अध्यक्ष के कड़े रूख पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कुछ अापत्ति दर्ज करानी चाही पर उन्हें अध्यक्ष से अनुमति नहीं मिली। इसी दौरान कांग्रेस के रमेश मीणा अध्यक्ष के आसान की तरफ बढ़ गए थे और सदन में कुछ समय तक शोरशराबा और हंगामा होता रहा।

बजट में विकास के लिए बहुत कुछ

मुख्यमंत्री ने करीब दो घंटे से अधिक समय के अपने बजट प्रस्तावों में नए कालेज, स्कूल खोलने, स्कूलों को क्रमोन्नत करने, खेलों के विकास के लिए खेल अकादमी खोलने, अस्पतालों मेंं सुविधाओं और शैयाओं की संख्या बढ़ाने, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता क्षेत्र में जयपुर से करीब बीस किलोमीटर दूर जामडोली में राजस्थान आईएलडी स्किल्स यूनिवर्सिटी खोलने, विचाराधीन मुकदमों का शीघ्र निपटारा करने के लिए पोकरण,कोटपुतली और बारा में अपर जिला एवं सैशन न्यायालय खोलने सहित चार स्थानों पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट,जयपुर में पास्कों कानून के मामलों की सुनवाई के लिए न्यायालय खोलने, सात स्थानों पर पारिवारिक न्यायालय खोलने और प्रतापगढ़ करोैली में मोटर दुर्घटना दावा न्यायालय खोलने, अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा को बढ़ाकर पांच हजार रुपए करने और मेडिक्लेम पालिसी को केैशलेस करने की घोषणा की।

रजिस्ट्ररी व स्टाम्प ड्यूटी में राहत

राजे ने मंदी के दौर से गुजर रहे भू-कारोबार को गति देने के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक की दरों में काफी राहत दी है, साथ ही पारिवारिक सदस्यों के बीच होने वालेे कुछ लेनदेन में पंजीयन शुल्क हटा दिया है। उन्होंने कारोबारियों (व्यापारियों) केेे रोजमर्रा के कामकाज को ई-गर्वेनिंग सुविधाओं से जोड़ने की भी घोषणा की।

अपने जन्मदिन के मौके पर हल्के पीले और सफेद रंग की साड़ी पहने राजे ने कहा कि हमने किन विषम आर्थिक परिस्थितियों और कठिनाईयों का सामना करने के बावजूद प्रदेश के विकास में कोई अवरोध, अड़चन नहीं आने दी। हमारी सरकार प्रदेशवासियों के विश्वास की पूंजी से ऐसी प्रत्येक चुनौती का सामना करने को तैयार है।

वसुंधरा राजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं

विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अपनी तथा सदन की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। राजे के बजट प्रस्ताव पेश करने से पहले नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी स्वयं एवं प्रतिपक्ष की ओर से राजे कोेे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.