भारतीय और पाकिस्तानी फौजों के बीच गोलाबारी में एक जवान शहीद
गाँव कनेक्शन 27 Oct 2016 2:02 PM GMT

जम्मू (आईएएनएस)| जम्मू जिले के आरएसपुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गुरुवार को भारतीय और पाकिस्तानी फौजों के बीच भारी गोलाबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक जवान शहीद हो गए, जबकि सात लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि जवान ने गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, "इन हमलों में आरएसपुरा सेक्टर के गोपारबस्ती गाँव के दो परिवारों के सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच महिलाएं हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।"
पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सांबा जिले के कई गाँवों में बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया।
पुलिस के मुताबिक, "पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले के एसएमपुर, नांगा और चांबयाल गांवों में बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया।"
पुलिस का कहना है, "जम्मू जिले में आरएसपुरा और अखनूर और सांबा जिले के प्रभावित क्षेत्रों से लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर जाना शुरू कर दिया है।"
सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में रुक-रुककर गोलाबारी और गोलीबारी जारी है।
More Stories