रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में आग से दो की मौत
Sanjay Srivastava 24 Nov 2016 4:39 PM GMT

जामनगर (गुजरात) (भाषा)। रिलायंस इंडस्टरीज की जामनगर स्थित रिफाइनरी के परिसर में आज आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य झुलस गए।
मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जामनगर स्थित रिलायंस की मोती खावदी रिफाइनरी में आज सुबह गैस लीक होने से आग लग गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘आग की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गए जिन्हें सरकारी गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल (जीजी अस्पताल) में भर्ती कराया गया।''
जीजी अस्पताल की अधीक्षक नंदिनी देसाई ने इनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।
कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘जामनगर की रिफाइनरी में हमारे डीटीए (डोमिस्टिक टैरिफ एरिया) में योजनाबद्ध रखरखाव के कारण जिन इकाइयों को बंद किया गया था, उनमें से एक में दुर्भाग्यवश आकस्मिक आग लग गई। कुछ कर्मी जख्मी हुए हैं, उन्हें जरूरी उपचार मुहैया कराया जा रहा है, रिफाइनरी के सभी काम सुचारू रूप से जारी हैं।''
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
More Stories