Gaon Connection Logo

घबराइए नहीं… ये भेड़िया खेत की रखवाली कर रहा है

Robot

जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को बचाने के लिए जापान के इंजीनियरों ने रोबोट भेड़िया तैयार किया है, लेकिन इस रोबोट से डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रोबोट फसल सुरक्षा के लिए बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- जंगली सुअर किसानों के लिए बने सिरदर्द , ये हैं फसल बचाने के 6 मुफ्त के उपाय

अंग्रेजी वेबसाइट futurism.com में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, पिछले कई वर्षों से जापान के कुछ हिस्सों में हिरण और जंगली सूअर का आंतक बढ़ गया है। यह जंगली जानवर किसानों की फसलों को चंद मिनटों में चट कर जाते थे। इसको रोकने के लिए ‘सुपर राक्षस वुल्फ’ तैयार किया गया है। ये भेड़िया से किसी भी स्थानीय निवासी या पालतू जानवर को चोट नहीं पहुंचाएगा।

असली भेड़िया की तरह है डरावना

ये भी पढ़ें- रोबोट बने किसान : खेत जोतने से लेकर फसल की रखवाली तक करते हैं कई काम

इसे असली भेड़िया की तरह ही बनाया गया है, जिसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर है। शरीर पर उन्हीं की तरह बाल भी है। इस रोबोट को इस तरह से तैयार किया गया है, जंगली जानवर इनको देखकर भाग सके।

सोलर पावर से चार्ज होता है ये भेड़िया

इसको चार्ज करने का भी कोई खर्च नहीं है। यह रोबोट सौर ऊर्जा से चार्ज होता है। जैसे ही खेतों में कोई घुसता तो गोलियों की आवाज, एक चिल्लाहट और एक मानवीय आवाज़ शामिल होती है, जिसको सुनकर और भेड़िए को देखकर जानवर भाग जाता है।

ये भी देखिए:

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...