जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को बचाने के लिए जापान के इंजीनियरों ने रोबोट भेड़िया तैयार किया है, लेकिन इस रोबोट से डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रोबोट फसल सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
अंग्रेजी वेबसाइट futurism.com में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, पिछले कई वर्षों से जापान के कुछ हिस्सों में हिरण और जंगली सूअर का आंतक बढ़ गया है। यह जंगली जानवर किसानों की फसलों को चंद मिनटों में चट कर जाते थे। इसको रोकने के लिए ‘सुपर राक्षस वुल्फ’ तैयार किया गया है। ये भेड़िया से किसी भी स्थानीय निवासी या पालतू जानवर को चोट नहीं पहुंचाएगा।
इसे असली भेड़िया की तरह ही बनाया गया है, जिसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर है। शरीर पर उन्हीं की तरह बाल भी है। इस रोबोट को इस तरह से तैयार किया गया है, जंगली जानवर इनको देखकर भाग सके।
सोलर पावर से चार्ज होता है ये भेड़िया
इसको चार्ज करने का भी कोई खर्च नहीं है। यह रोबोट सौर ऊर्जा से चार्ज होता है। जैसे ही खेतों में कोई घुसता तो गोलियों की आवाज, एक चिल्लाहट और एक मानवीय आवाज़ शामिल होती है, जिसको सुनकर और भेड़िए को देखकर जानवर भाग जाता है।