नई दिल्ली। आज रात करीब 1:30 बजे कालिंदी एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे किलिंदी एक्सप्रेस का इंजन और एक कोच पटरी से उतर गया और मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए। घटना यूपी में टुंडला के पास हुई।
हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई रद्द हो गई हैं और कई का रूट बदला गया है। दिल्ली-कानपुर वाया बिहार का अप और डाउन रूट दोनों बंद हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नल जंप की वजह से ये हादसा हुआ है।
कानपुर रेल हादसा: एक जोरदार धमाका और सन्नाटा चीखों में बदल गया
इससे पहले पिछले दिसंबर में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में रूरा स्टेशन के निकट सियालदेह से अजमेर जा रही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12987) ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 52 लोग ज़ख्मी हो गए थे। उससे पहले 20 नवंबर की रात को लगभग 3:00 बजे इसी जिले के पुखरायां में भी मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (19321) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और 150 से ज़्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए थे। इस हादसे में 200 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी भी हुए थे।