कानपुर। कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा नन्द कुमार मिश्रा ने अपनी दूसरी पत्नी को जान से मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाया, दारोगा ने पहले अपने क्वार्टर (ट्रैफिक लाइन 40 नंबर) में पत्नी को मारा पीटा और फिर जान से मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाया। महिला का आरोप है कि दारोगा, उसके लड़को और उसकी पत्नी ने उसे मारा-पीटा।
रेलबाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर लेकर दारोगा के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।