मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर रेल हादसे में घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की
Sanjay Srivastava 28 Dec 2016 2:19 PM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के पास हुई रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल होने वालों को 50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायल होने वालों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को घायल यात्रियों के उपचार की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि घायल यात्रियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से रेलवे प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार तड़के कानपुर के निकट रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 30 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है।
More Stories