जल्दी ही ‘दलित घोषणापत्र’ जारी करेंगे केजरीवाल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जल्दी ही ‘दलित घोषणापत्र’ जारी करेंगे केजरीवालअरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सप्ताह पंजाब में आम आदमी पार्टी का ‘दलित घोषणापत्र’ जारी करेंगे। पंजाब में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं और राज्य की 32 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति के लोगों की है।

केजरीवाल एक समूह विशेष को लक्षित करते हुए और उसके ‘व्यवस्थागत उत्पीड़न’ को विस्तार से बताते हुए अपनी तरह का पहला दस्तावेज जारी करेंगे। इसे वह राज्य की 10 दिवसीय यात्रा के दौरान जारी करेंगे। उनकी यह यात्रा आज से शुरु हुई है। यह घोषणापत्र पार्टी द्वारा पूरे पंजाब में आयोजित कराए गए ‘दलित संवाद’ की श्रृंखलाओं का परिणाम है। इन संवादों की शुरुआत अगस्त में हुई।

आप के राष्ट्रीय संगठन निर्माण के अध्यक्ष दुर्गेश पाठक ने कहा, “राज्य में दलित-बहुल इलाकों में 10-12 संवाद आयोजित किए गए। समुदाय के सदस्यों ने आगे आकर अपने विचारों को उन्मुक्तता के साथ रखा और दस्तावेज में शामिल करने के लिए सुझाव भी दिए।” पाठक ने कहा कि यह घोषणापत्र केजरीवाल की यात्रा का प्रमुख बिंदु होगा। इस दौरान वह 21 रैलियों को संबोधित करेंगे।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.