कोहली का शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कोहली का शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया शतक बनाने के बाद विराट कोहली।

मोहाली (भाषा)। विराट कोहली के धैर्यपूर्ण शतक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।

कोहली के 134 गेंद में 16 चौके और एक छक्का

कोहली ने छह रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 134 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 154 रन की पारी खेलने के अलावा धोनी (80) के साथ तीसरे विकेट के लिए 27.1 ओवर में 151 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंद रहते तीन विकेट पर 289 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कोहली ने मनीष पांडे (34 गेंद में नाबाद 28, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 12.3 ओवर में 97 रन की अटूट साझेदारी भी की। कोहली की यह पारी पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम पर किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम एक समय 199 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद संकट में थी, लेकिन जेम्स नीशाम (47 गेंद में 57) और मैट हेनरी (37 गेंद में नाबाद 39) के बीच नौवें विकेट की रिकार्ड 84 रन की साझेदारी की बदौलत 49.4 ओवर में 285 रन का मजबूत स्कोर खडा करने में सफल रही। नीशाम ने अपनी पारी में सात चौके मारे जबकि हेनरी ने चार चौके और एक छक्का जड़ा। टाम लैथम (61) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा रोस टेलर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोडे। भारत की ओर से केदार जाधव (29 रन पर तीन विकेट) और अमित मिश्रा (46 रन पर दो विकेट) ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 75 रन लुटाए। जसप्रीत बुमराह ने भी 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए। श्रृंखला का चौथा मैच रांची में 26 अक्तूबर को खेला जाएगा.

धोनी ने पूरे किये 9000 रन

कोहली ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर पारी को संवारा। दोनों ने 10वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। धोनी ने पारी के दौरान 22 रन बनाते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे करे। उन्होंने सेंटनर पर छक्का सीधा छक्का जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। वह 9000 या इससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 17वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड (10889) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

कोहली ने पूरे किये 3000 रन

कोहली ने पारी के दौरान 62 रन बनाते ही भारतीय सरजमीं पर 3000 रन भी पूरे किए। उन्होंने अपनी 63वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जो रिकार्ड है।कोहली और धोनी ने 35 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया जिससे भारत को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 99 रन चाहिए थे।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.