कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में एक बार फिर आग लगी
Sanjay Srivastava 21 Nov 2016 1:40 PM GMT

लखनऊ। कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल की चौथी मंजिल में आग लगी। तीन माह में दूसरी बार एसएसकेएम अस्पताल में आग लगी। मरीजों को एसएसकेएम अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा है। फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां अस्पताल पहुंची।
राज्य के प्रमुख रेफरल अस्पताल एसएसकेएम में आज सुबह आग लगने से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिवार वालों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग ने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि आग सुबह 11 बजे के बाद लगी थी। बचाव कार्य मेें दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को लगा दिया गया है। ऐतिहासिक रोनाल्ड रोज इमारत की पांचवी मंजिल से काला धुआं निकलता हुआ देखा गया। अस्पताल के कई विभाग इस इमारत में है।
अग्नि एवं आपात सेवा मंत्री सोवन चटर्जी ने कहा कि अस्पताल के रोनाल्ड रॉस बिल्डिंग में आग लगी थी, जहां से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आग सुबह पूर्वाह्न् करीब 11.21 बजे लगी। सूचना मिलते ही चटर्जी स्वयं अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की 16 गाड़ियां भेजी गई थीं।
More Stories