एलडीए के 3314 फ्लैट खाली, जल्द निकालेंगे योजना

एलडीए के 3314 फ्लैट खाली, जल्द निकालेंगे योजनाप्रतीकात्मक फोटो। (फोटो साभार: गूगल)

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा अनूप यादव द्वारा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में निर्माणाधीन तथा पूर्व में निर्मित विभिन्न प्रकार के रिक्त फ्लैटों के निस्तारण करने को कहा है। विभिन्न आवासीय योजनाओं में कुल रिक्त फ्लैटों की संख्या 3314 है। लखनऊ शहर में अपने आवास का ठिकाना ढूंढ़ने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में वर्तमान में रिक्त फ्लैटों का विवरण निम्नानुसार हैः-

योजना का नाम रिक्त फ्लैटों की संख्या

समाजवादी लोहिया इन्क्लेव, देवपुर पारा 2193

फाल्गुनी अपार्टमेन्ट, कानपुर रोड 04

पूर्वा अपार्टमेन्ट, कानपुर रोड 22

आद्रा अपार्टमेन्ट, कानपुर रोड 44

सोपान इन्क्लेव, प्रियदर्शिनी योजना, सीतापुर रोड 125

सृजन अपार्टमेन्ट, प्रियदर्शिनी योजना, सीतापुर रोड 115

जनेश्वर इन्क्लेव, जानकीपुरम् विस्तार योजना 512

सरगम अपार्टमेन्ट, जानकीपुरम् सेक्टर-जे 299

कुल रिक्त फ्लैटों की संख्या = 3314


Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.