शांति बहाल होने दीजिए, वार्ता और विकास के लिए यह जरुरी है: महबूबा मुफ्ती

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शांति बहाल होने दीजिए, वार्ता और विकास के लिए यह जरुरी है: महबूबा मुफ्तीमहबूबा मुफ्ती, मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर (भाषा)। जम्मू-कश्मीर के लोगों से शांति को एक मौका देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वार्ता और विकास के लिए यह आवश्यक है और भारत-पाकिस्तान संबंधों पर इसका अच्छा असर होगा।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में कल कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद महबूबा ने लोगों से बात करते हुए कहा, ‘‘विकास और वार्ता के उद्देश्य को पूरा करने के लिए शांति और धैर्य का सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की जरुरत है।'' उन्होंने कहा, ‘‘विकास और वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाने की खातिर मैं लोगों से सहयोग करने की अपील करती हूं।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विकास और वार्ता के दोहरे उद्देश्य पर काम करेगी और उन्होंने राज्य के लोगों से कहा कि विकास को एक मौका दें। महबूबा ने कहा, ‘‘राज्य में सौहार्द्रपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना जम्मू-कश्मीर के लोगों की बड़ी जिम्मेदारी है ताकि दोनों पड़ोसी देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच संबंधों पर इसका अच्छा असर हो।''

उन्होंने अफसोस जताया कि पिछले कुछ महीने की अशांति के दौरान समाज के हर तबके को नुकसान हुआ है जिससे राज्य में कई विकास परियोजनाओं में भी विलंब हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के लिए कई बडे विकास कार्यक्रम की योजना बनाई थी और लोगों से कहा कि इसे सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अपना सहयोग दें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.