मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘यूपी 100 सेवा’ का शुभारंभ किया, अभी सिर्फ 11 शहरों में लागू होगी
Sanjay Srivastava 19 Nov 2016 1:05 PM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना 'यूपी 100 सेवा' का उद्घाटन किया। शुरुआत में यह योजना उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में लागू की जाएगी।
ज्ञात हो कि 15 दिसम्बर से पहले पूरे प्रदेश में 'यूपी 100 सेवा' शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री की इस योजना से उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे देश में सबसे हाईटेक पुलिस हो जाएगी।
'यूपी 100 सेवा' परियोजना का नियंत्रण केंद्र भी हाईटेक सुविधाओं से लैस है, जो अमेरिका की 911 सेवा की तरह काम करेगी। इस योजना के तहत अपराध की शिकायत मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
akhilesh yadav lucknow Uttar Pradesh Chief Minister UP 100 service Dial 100 emergency service scheme यूपी 100 सेवा
Next Story
More Stories