कैरोसिन कोटा बढ़ाए केन्द्र, अखिलेश ने लिखा मोदी को पत्र      

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कैरोसिन कोटा बढ़ाए केन्द्र, अखिलेश ने लिखा मोदी को पत्र      कैरोसिन कोटा बढ़ाए केन्द्र, अखिलेश ने लिखा मोदी को पत्र।  

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य का कैरोसिन कोटा बढ़ाने का आग्रह किया।

मोदी को भेजे पत्र में अखिलेश ने कहा कि पिछली तीन तिमाहियों से राज्य का कैरोसिन कोटा घटा दिया गया है, जिसकी वजह से जनता में असंतोष है। उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाकर 6,00936 किलोलीटर किया जाए ताकि राज्य की मांग पूरी हो सके।

मुख्यमंत्री ने अप्रैल और जून में भी मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को भेजे पत्र में राज्य के मंत्री कमाल अख्तर ने ऐसा आग्रह किया था लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चार करोड़ राशनकार्ड धारक हैं और वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कैरोसिन लेते हैं। प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच लीटर की अनुमानित मांग को देखते हुए राज्य को दो लाख किलोलीटर कैरोसिन की आवश्यकता है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.