Gaon Connection Logo

भगत सिंह के बलिदान दिवस पर लोहिया के भाषणों की सीडी जारी करेंगे शिवपाल 

लखनऊ

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस व समाजवादी चिंतन सभा समाजवादी चिंतक व स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती के उपलक्ष्य में 23 मार्च को लोहिया के ऐतिहासिक उद्बोधनों की सीडी जारी करने जा रही है। सीडी समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव जारी करेंगे। भाषणों का संकलन एवं संपादन दीपक मिश्र ने किया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सभा के प्रवक्ता देवी प्रसाद यादव ने बताया कि 23 मार्च को हिंदुस्तान गणतांत्रिक समाजवादी संघ के संयोजक शहीद-ए-आजम भगत सिंह का बलिदान दिवस भी है। चिंतन सभा इस दिन भगत सिंह के समाजवादी चिंतन से सबको अवगत कराने के लिए साहित्य-वितरण के साथ-साथ ‘लोहिया-भगत व समाजवाद’ विषय पर कार्यालय परिसर स्थित सभागार में परिचर्चा का आयोजन करेगी।

परिचर्चा की अध्यक्षता प्रख्यात इतिहासविद् प्रो. पंकज कुमार करेंगे और संचालन अभय यादव करेंगे।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...