मकाऊ (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मकाऊ में मुर्गी के नमूने में बर्ड फ्लू के संक्रमण एच-7 की पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहां कुक्कुट व्यवसाय को कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य और नागरिक मामलों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुर्गी के नमूने में बर्ड फ्लू की पुष्टि गुरुवार को हुई।
सिविक एंड म्यूनिसिपल अफेयर्स ब्यूरो प्रमुख जोस मारिया डा फोनसेका तावेरस ने संवाददाताओं को बताया कि संक्रमण से प्रभावित मुर्गी का आयात चीन से किया गया था। मकाऊ के सभी पॉल्ट्री बाजारों में जीवाणुनाशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मकाऊ के सभी बाजारों में कम से कम तीन दिनों के लिए बूचड़खाने बंद रहेंगे।