महाराष्ट्र सरकार जल्द लाएगी जमीन और पानी दोनों में चल सकने वाली बसें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महाराष्ट्र सरकार जल्द लाएगी जमीन और पानी दोनों में चल सकने वाली बसेंजमीन और पानी दोनों में चल सकने वाली बस (डक बोट)

मुंबई (भाषा)। महाराष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार जमीन और पानी दोनों में चल सकने वाली बस सेवा लाने के लिए तैयार है। इन बसों को डक बोट के नाम से जाना जाता है और इनके जरिए लोग मुंबई के मशहूर अंदरुनी इलाकों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।

सड़कों पर चलने और पानी पर तैर सकने वाले इस वाहन को हाल ही में जवाहरलाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट और महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमटीडीसी) के बीच हस्ताक्षरित समझौता पत्र के तहत शुरु किया जाएगा। गोवा सरकार ने भी हाल ही में जल-थल का आनंद दिलाने वाली एक वाहन सेवा शुरु की है।

MTDC के संयुक्त प्रबंध निदेशक सतीश सोनी के अनुसार, गोवा ऐसी सेवा को शुरु करने वाला पहला राज्य नहीं है। सोनी ने कहा, ‘‘इस तरह की बसें लोनावला स्थित एंबी वैली में पहले से इस्तेमाल हो रही थीं। मैंने खुद भी एक साल पहले उसमें यात्रा की है। लेकिन यह पहली बार है कि MTDC पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नई जल-थल बस सेवा रहा है।'' उन्होंने कहा कि इन बसों का स्वामित्व JNPT के पास होगा और MTDC इसका संचालन करेगा।

जब सोनी से पूछा गया कि यह सेवा पर्यटकों के लिए कब उपलब्ध होगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले हमें एक जैटी और तैरने वाले रैंप की जरुरत होगी ताकि यह समुद्र से बाहर जमीन पर आ सके।'' उन्होंने कहा कि MTDC की योजना गिरगांव चौपाटी पर जैटी बनाने की है और निगम ने इसके लिए महाराष्ट्र तटीय नियामक प्राधिकरण से अनुमति मांगी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें हमें तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा और प्रस्ताव अभी कतार में है। लेकिन गिरगांव के तट से यात्रियों को लाना-ले जाना जल्दी ही शुरु हो जाएगा।''

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.