Gaon Connection Logo

मैनपुरी जिले के बाजपुर और जोत गाँव होंगे डिजिटल

Cashless transactions

मैनपुरी। कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ने के बाद अब मैनपुरी के दो गाँवों को भी डिजिटल करने की कवायद शुरू हो गई है। विकास खंड बेवर के गाँव बाजपुर और जोत को डिजिटल कार्यक्रम के तहत चुना गया है।

प्रशासन के स्तर से शासन को इनकी सूची भेजकर यहां कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीणों को कैशलेस सुविधा की जानकारी देने की तैयारी की जा रही है। यहां न सिर्फ सभी के खाते खुलवाए जाएंगे, बल्कि प्रत्येक खाताधारक को एटीएम कार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रशासन ने जिले में विकास खंड बेवर के दो गाँवों बाजपुर और जोत को पूरी तरह से डिजिटल करने के लिए चयन किया है। दोनों गाँवों में प्रत्येक व्यक्ति के खाते खुलवाए जाएंगे। इतना ही नहीं, प्रत्येक व्यक्ति को एटीएम उपलब्ध कराकर उनके उपयोग की जानकारी और लाभ भी समझाए जाएंगे।

योजना के तहत चुने गए दोनों गाँवों में काम प्रारंभ कराया जा रहा है। जल्द ही शिविरों के माध्यम से दोनों गाँवों के ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी जाएगी। योजना सफल हो सके, इसके लिए बैंक मित्रों की भी मदद ली जाएगी।

डी.के. अग्रवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक

दोनों गाँवों में नहीं हैं बैंक

बाजपुर और जोत दोनों जिले के ऐसे गाँव हैं, जहां आसपास बैंक की कोई सुविधा नहीं है। बाजपुर के ग्रामीणों को खाता खुलवाने के लिए आठ किमी की दूरी तय करके बेवर जाना पड़ता है। गाँव जोत के लोग तो नौ किमी की दूरी तय कर नवीगंज स्थित बैंक शाखा में जाते हैं। ऐसे में सिर्फ आवाजाही में आधा दिन बीत जाता है।

बाजपुर-जोत गाँव पर एक नजर

  • आबादी लगभग 2 हजार
  • 25 प्रतिशत लोगों के ही हैं बैंक खाते
  • पांच फीसदी लोगों के पास ही हैं एटीएम
  • आठ किमी दूर बेवर शाखा में जाकर करते हैं लेन-देन
  • पांच हजार है जोत की आबादी
  • 30 प्रतिशत लोगों के हैं बैंक में खाते
  • आठ प्रतिशत लोग ही कर रहे एटीएम का इस्तेमाल

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...