रियाद (भाषा)। सऊदी अरब में पुलिस ने रमदान महीने के आखिर में इस्लाम के पवित्र स्थलों में से एक, मक्का की मस्जिद अल हराम में हमले की साजिश को नाकाम कर दिया जब एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के समीप खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
गृह मंत्रालय ने बताया कि उसने जेद्दा और मस्जिद अल हराम के समीप स्थित अजयाद अल मसाफी सहित मक्का में दो इलाकों में छापेमारी शुरू की है। मंत्रालय के एक बयान मे बताया गया है कि तीन मंजिला एक मकान में छिपे एक आत्मघाती हमलावर और उनके बीच गोलीबारी हुई। हमलावर ने विस्फोट से खुद को उड़ा लिया, जिसके बाद इमारत ध्वस्त हो गई। आत्मघाती हमलावर मारा गया और सुरक्षा बलों के पांच सदस्य तथा छह विदेशी घायल हो गए।
सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन ने मस्जिद अल हराम के आसपास शुक्रवार को की गई छापेमारी के फुटेज प्रसारित किए हैं जिनमें पुलिस और बचाव कर्मी आसपास की संकरी सड़कों में दौड़ते नजर आ रहे हैं। विस्फोट से इमारत ध्वस्त हो गई और इसकी दीवारें वहां खड़ी एक कार पर गिरी। समीपवर्ती इमारतों पर गोलियां और र्छे लगे हैं।
गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि आतंकी नेटवर्क की साजिश नाकाम कर दी गई है जिसका उद्देश्य मस्जिद अल हराम की सुरक्षा को निशना बना कर दहशत फैलाना था। बयान में कहा गया है कि विदेश में रची गई इस साजिश का उद्देश्य देश की सुरक्षा और स्थिरता को नष्ट करना था। मंत्राालय ने हमले में शामिल किसी भी समूह का नाम नहीं लिया है।
अतिरुढिवादी, सुन्नी बहुल यह देश बरसों से अलकायदा के उग्रवाद का सामना कर रहा है। हाल ही में उसने इस्लामिक स्टेट समूह की स्थानीय शाखा के हमलों का सामना किया है। गिरफ्तार लोगों के बारे में किसी ने तत्काल कुछ नहीं कहा है। इस्लामिक स्टेट के प्रति सहानुभूति रखने वालों ने और हमले करने की अपील की है।
दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इस बीच इराक में चल रहे अभियान ने चरमपंथियों को मोसुल से धीरे-धीरे बाहर करना शुरू कर दिया है, यही स्थिति सीरिया के रक्का में है।
संवेदनशील समय से गुजर रहा सऊदी अरब
वैसे भी सऊदी अरब अत्यंत संवेदनशील समय से गुजर रहा है। सउदी शाह ने अपने बेटे एवं रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान को इसी सप्ताह अपना उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया। नव नियुक्त युवराज 31 वर्ष के हैं और यमन में शिया विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के युद्ध के मुख्य शिल्पकार हैं। शिया शासित ईरान के साथ अपने देश के टकराव के बारे में उन्होंने तीखी टिप्पणियां भी की थीं।
इस बीच, सऊदी अरब और अन्य अरब देशों ने समीपवर्ती कतर के साथ अपने राजनयिक रिश्ते तोड़ लिए हैं और उग्रवादियों को कथित समर्थन तथा ईरान के साथ रिश्तों को लेकर ऊर्जा बहुल इस नन्हे देश को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं, कतर इन आरोपों को नकारता रहा है।
जुलाई 2016 में हुए एक आत्मघाती हमले में सऊदी अरब के सुरक्षा बलों के चार सदस्य मारे गए थे।
मस्जिद अल हराम पहले भी उग्रवादियों के निशाने पर रही है। यह इस्लामिक जगत में सत्तारुढ़ अल सउद परिवार का भी प्रतिनिधत्व करती है। शाह सलमान को दोनों पवित्र मस्जिदों के संरक्षक के तौर पर जाना जाता है।