मेघालय में सड़क दुर्घटना में गिरिजाघर जा रहे 17 लोगों की मौत, 62 घायल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मेघालय में सड़क दुर्घटना में गिरिजाघर जा रहे 17 लोगों की मौत, 62 घायलदुर्घटना।

शिलांग (भाषा)। मेघालय के पश्चिम खासी पर्वतीय जिले में एक ट्रक कंक्रीट की रेलिंग से टकरा कर पलट गया, जिससे उसमें सवार कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 62 लोग घायल हो गए। ये लोग गिरिजाघर जा रहे थे। घटना जिला मुख्यालय नांगस्टोइन से करीब 11 किलोमीटर दूर नांगस्पंग गांव में सुबह करीब साढे आठ बजे घटी।

पश्चिम खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक सिलवस्टर नांगनजेर ने कहा, ‘‘तेज रफ्तार की वजह से ट्रक सड़क किनारे रेलिंग से टकराने के बाद पलट गया।'' एसपी के मुताबिक 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं पांच लोगों की नांगस्टोइन सिविल अस्पताल में मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बीच मेघालय के स्वास्थ्य मंत्री रोशन वर्जरी ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। राज्य के गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह ने सभी शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.